जॉर्जिया, यूरोप और एशिया के चौराहे पर बसा एक देश है ! जो की काला सागर से जुड़ा हुआ है ! जॉर्जिया में एक 130 फुट ऊँचा कात्सखी पिलर है जो कई सालो तक उजाड़ रहा ! अब वहा पर एक क्रिस्चियन मोंक अकेले रहता है ! उसका नाम है मैक्जिम!
आपको बता दे कि कात्सखी एक खंभे जैसा एकदम सीधा पहाड़ है ! इस पहाड़ कि चोटी पर अकेला रहना अपने आप में ही भयभीत करता है ! लेकिन जिस व्यक्ति के बारे में हम आपको बताने जा रहे है, वो इस पहाड़ पर लगभग 25 साल से रहता आ रहा है ! मैक्जिम कि उम्र 63 साल है उसका कहना है कि इस चोटी पर रहने से वह ईश्वर के और करीब पहुंच गया है ! मैक्जिम का पूरा नाम मैक्जिम काव्टारड्जे है ! आइये जानते है उसकी पूरी कहानी…
मोंक बनने से पूर्व क्या करते थे मैक्जिम
मैक्जिम, मोंक बनने से पहले एक क्रेन ऑपरेटर का काम करते थे ! युवावस्था में उन्हें ड्रग्स और शराब कि लत लग गयी थी जिसकी वजह से उन्हें एक बार जेल भी जाना पड़ा ! जेल जाने के बाद मैक्जिम ने खुद को बदलने का निर्णय किया और वह एक मोंक बन गए
मोंक बनने के बाद मैक्जिम 1993 से ‘कात्सखी पिलर’ पर रहने लगे ! 130 फुट ऊँचे इस पिलर पर वे अकेले ही रह रहे है और हफ्ते में सिर्फ 2 बार ही नीचे उतारते है !
चकरघिन्नी के जरिए पहुंचते है जरुरी सामान
‘कात्सखी पिलर’ पर चढ़ने और उतरने के लिए 131 फुट की सीढ़ियां है ! मैक्जिम को उतरने में 20 मिनट का समय लगता है ! उनके फॉलोअर्स बाकी समय में एक चकरघिन्नी के जरिए ज़रूरत का सामान उन तक पहुंचा देते है !इस पहाड़ कि चोटी पर छोटा सा कॉटेज बना हुआ है जिसके अंदर एक एक प्रार्थना कक्ष है। परेशान युवा और कुछ प्रीस्ट्स कभी कभार यह आते है और प्रार्थना करते है ! कहते है यहा बहुत सुकून कि अनुभूति होती है !
कई सालो तक वीरान रही यह जगह, स्टीलाइट के अवशेष भी मिले
ओटोमन साम्राज्य के बाद कई सदियों तक ये जगह ऐसे ही वीरान रही ! किसी ने भी ऊपर जाने की कोशिश नहीं की हालांकि, स्थानीय लोग चोटी पर बने खंडहर को देखा करते थे !पहले स्टीलाइटेस क्रिश्चियन संप्रदाय के लोग ऐसे शिखरों पर रहते थे ! सांसारिक प्रलोभनों से दूर रहने के लिए वह ऐसा किया करते थे !वे लोग लगभग 15वीं सदी तक ऐसा करते रहे ! लेकिन फिर ओटोमन साम्राज्य कायम होने के बाद क्रिश्चियंस की ये गतिविधियां बंद हो गयी !कई सालो बाद अलेक्जेंडर जैपराइज्ड जो की पर्वतारोही थे उनके नेतृत्व में एक ग्रुप इस जगह पर पहुंचा ! उन्हें यह पर चर्च के खंडहर के साथ साथ स्टीलाइट के अवशेष भी मिले !बाद में, जब कम्युनिस्ट सरकार के पतन के बाद 1990 के दशक में जॉर्जिया में धार्मिक गतिविधियां फिर बढ़ी तो मैक्जिम ने यह बसने का निश्चय किया !
आगे देखिये मैक्जिम की डेली लाइफ से जुडी तस्वीरें…
अगर आपको यह पसंद आया तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूले..
No comments:
Post a Comment