आजकल दुनिया में मनोरंजन के लिए कई चीज़े उपलब्ध है! लेकिन फिर भी इंसान को हमेशा कुछ न कुछ नया चाहिए होता है जिससे वो अपनी लाइफ में थोड़ा हस सके ! एक ही चीज़ को हम बार बार देखकर या इस्तेमाल करके थक जाते है! हमारी इस भागदौड़ भरी लाइफ में कुछ पल ख़ुशी के हर इंसान ढूंढ़ता है! हसना या मुस्कुराना एक अच्छी आदत है ! कहा जाता है की आपके मुस्कुराने से दुसरो को भी खुसी मिलती है और खुद को थोड़ा सुकून भी मिलता है! इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये है कुछ ऐसी ही मनोरंजक तस्वीरें जिसे देखने की बाद आप कुछ देर के लिए अपनी सारी थकान भूल कर खिलखिला उठेंगे !
चलिए देखते है इन तस्वीरों में की लोग रोज़ जाने क्या क्या करते है जो उन्हें ना सही पर किसी और के चेहरे पर ख़ुशी ला देते है….
1. वाह! क्या बिज़नेस आईडिया है!!
2. ये क्या हो रहा है भाई ?
3. हिम्मत है तो अब चुरा के दिखाओ !!
4. ज़रा गौर से देखिये जनाब..
5. जो सूर्य ग्रहण नहीं देख पाए वो अब देख लीजिये !
6. पहले ये नोटिस ध्यान से पढ़ ले, बाद में कोई झिकझिक नहीं करना!
7. इसे आइसक्रीम समझने की भूल न करे ये तो डोर स्टॉपर है
8. चलो कम से कम जानवरो को तो लाइन में लगना आता है!
9. ये लीजिये अब बिस्कुट के लिए अलग प्लेट की जरूरत नहीं है !
10. शायद इन्हे पार्किंग के लिए इससे बेहतर जगह नहीं मिली !
11. सोचना पड़ेगा की आखिर इन सीढ़ियों का इस्तेमाल किसके लिए किया जाता है ?
12. प्लीज इस बात पर गौर करे, ऐसा करना आपको मुश्किल में डाल सकता है!
13. इसे कहते है पार्किंग !
14. ये होता है असली हेयर स्टाइल, आप भी एक बार जरूर ट्राई करे !
आशा करता हू इन तस्वीरों की वजह से आपके चेहरे पर प्यारी सी मुस्कान आयी होगी! आपके पास भी अगर ऐसी कोई मनोरंजक तस्वीरें है तो हमारे साथ जरूर शेयर करे!
No comments:
Post a Comment