मीका के गाने पर लगाये लडकियों ने लगाये ऐसे ठुमके, सारा इन्टरनेट हुआ मदहोश: विडियो देखे - EntertainmentNews1.com

Breaking

January 1, 2018

मीका के गाने पर लगाये लडकियों ने लगाये ऐसे ठुमके, सारा इन्टरनेट हुआ मदहोश: विडियो देखे

मीका सिंह के गाने अपने आप में ही धूम मचा देने वाले होते है ये बात तो हम सभी बड़ी ही बेहतरी के साथ जानते है, मीका के गाने अपने आप में बड़े ही रोक्किंग से होते है और लोग इन्हें पसंद भी खूब करते है आप भी करते ही होंगे मीका सिंह के गानों पर दो लडकियां है इन्होने भी कुछ ऐसा ही डांस किया है जो लोगो के मन को खूब भा रहा है, और ऐसा भा रहा है कि वो इसे एक बार दो बार दसो बार देख रहे है।
इसे यूट्यूब पर ओब्सेसिव डांसिंग डिसऑर्डर चैनल पर अपलोड किया गया है और देखते ही देखते अब तक इसे 6 लाख से भी ज्यादा लोगो ने देखा और खूब शेयर भी किया है, कमेंट्स में भी लोगो की तारीफों की बाढ़ रुके नही रूक रही है वैसे भी बॉडी को इतना लचीला कर देना अपने आप में टेलेंट ही होता है।
गाने का नाम सेक्सी बलिये है, जो मीका ने जब गाया था तो इस पर धूम मचा दी थी, अब आप कह सकते है इस गाने पर जिसे बोल्ड डांस की कमी सबको खल रही थी वो इसी के साथ ही पूरी हो गयी, इन दोनों ही लडकियों ने इससे पहले भी किआ डांस किये है लेकिन इसने जो धूम मचाई है वो किसी और गाने ने नही मचाई और इसी के वजह से ये दिन ब दिन बेहद ही ज्यादा पोपुलर होती चली जा रही है।


मीका सिंह के गाने काफी भारी आवाज के साथ बहुत ख़ूबसूरती के साथ गाये गये होते है, इन्हें आमतौर पर माहौल को गरमाने के लिए या फिर पार्टी आदि में बजाया जाता है ताकि वहां पर मौजूद लोगो का मूड थोडा फंकी हो जाए थोडा लाइट हो जाए और वाकई में ये काम करता है।

No comments:

Post a Comment