इन तस्वीरों से आपको पता चलेगा की इंसान के पास कार हो या न हो मगर बाइक जरूर होनी चाहिए.. - EntertainmentNews1.com

Breaking

July 27, 2017

इन तस्वीरों से आपको पता चलेगा की इंसान के पास कार हो या न हो मगर बाइक जरूर होनी चाहिए..

अगर आप बाइक को कार से कम समझते हैं और ये सोचते हैं की बाइक कार से कम होती है तो आप अपनी सोच बदल लीजिये क्यू की आज हम आपके लिए लाये हैं कुछ ऐसी तसवीरें जिन्हे देखकर आपको यकीन हो जायेगा की अगर आप के पास बाइक और ऐसा जुगादि दिमाग है तो आपको कार की कभी जरूरत ही नहीं पड़ेगी |
बस इंसान के पास अकल होनी चाहिये फिर तो इंसान कुछ भी कर सकता है और जुगाड़ के मामले में भारत से आगे कोई भी देश नहीं है आइये ऐसे ही कुछ बाइक्स की जुगाड़ वाली पिक्स दिखाते हैं |

1. छोटा हाथी से कम नहीं है ये बाइक

इस बाइक वाले को तो देखकर ही आपको अंदाज़ा आ गया होगा की कितना मेहनती है बंदा बस एक बात का ध्यान रखना होगा कहीं बाइक आगे से न उठ जाये |

2. चलती फिरती दुकान

वह इस आदमी का क्या कहना इसने तो दूकान ही साथ लेके चलने का फैसला ले लिया है जहाँ ग्राहक मिले वहीँ बेचना शुरू |

3. नगरपालिका जल विभाग का इकलौता कर्मचारी

इसे देखकर तो लगता है इस बंदे ने पूरे शहर को पानी पहुँचाने और ले जाने का ठेका लिया है |

4. हमे कार की जरूरत नहीं है |

सही बात है भाई अगर आप एक बाइक पर ही इतने लोग ले जा रहे हो तो आपको सच में कार की कोई जरुरत नहीं है |

5. इसे कहते सेफ होम डिलिवेरी

भाई साहब इतनी तगड़ी और अछि होम देलीवेरय तो फ्लिपकार्ट और अमेज़न वाले भी नहीं करते आप कौनसी कंपनी से हो ?

6. वाह क्या बैलेंस बनाया है |

बाइक सब कुछ ले जा सकती है बस बैलेंस बना होना चाहिए |

7. टोकरी और घर के सामान का शोरूम

अगर आपको घर का कुछ भी सामान चाहिए तो यहाँ से सब ले सकते हो झाडू से लेकर टोकरी तक |

8. बाइक ट्रिप के शौक़ीन

9. सब्ज़ी का गोदाम बाइक पर

क्या आज से पहले अपने देखा है कभी चलता फिरता सब्ज़ी का गोदाम |

10. घूमेंगे तो सब साथ वरना कोई नहीं घूमेगा

इसे कहते हैं दोस्ती कार नहीं है तो क्या हुआ हम तो बाइक पर भी सब साथ घूमेंगे |

11. इसे कहते हैं भरपूर उपयोग

किसी भी बाइक का पूरा इस्तेमाल करना इनसे सीखें |paisa-vasool-11source

12. बच्चा तो सोकर ही जायेगा |

चाहे मेरे पास कार नी है तो क्या हुआ बच्चे को फिर भी आराम से पूरे कम्फर्ट के साथ बाइक पर ही ले जाऊंगा |

13. फुल सेफ्टी

इससे कहते हैं असली जुगाड़ टायर भी चले गए और सेफ्टी भी मिल गयी |

14. एक दो और बैठा लो

अगर जगह है तो मझे भी बैठा लो मेरे पास भी गाडी नहीं है |
आपको हमारा पोस्ट पसंद आया तो कृपया कमेंट और शेयर करना न भूलें धन्यवाद |

No comments:

Post a Comment